तरनतारन. लोकसभा हलका खडूर साहिब का चुनाव नतीजा आते ही नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया के प्रदेश पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितिक अरोड़ा से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई. कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह के नाम पर उक्त फिरौती मांगते हुए रितिक के मोबाइल पर वाइस मैसेज आया.

इसमें कहा गया कि तुम कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर सिंह जीरा के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. अब नतीजा तुमने देख ही लिया है. अब ये करोड़ की राशि दो. देरी की या पुलिस को सूचना की तो परिवार को जान से हाथ पड़ेगा. रित्तिक से कहा गया कि धोना अपने सियासी गुरु कुलबीर सिंह जीरा से भी पूछ लेना. मेरी उससे भी बात हुई है. किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस धमकी के बाद रितिक अरोड़ा ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी.

Terrorist demands

रितिक अरोड़ा ने कहा कि रंगदारी के लिए मिली धमकी के बाद उनको किसी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई. पीसीआर के 2 जवान उनके कपड़े के शोरूम पर आए थे. यह कहकर चले गए थे कि वह यहां नहीं रुक सकते. पुलिस का रवैया निराशाजनक रहा है. अगर हमारे परिवार का नुकसान हुआ तो पुलिस जिम्मेदर होगी. उधर, एसएसपी अिश्वनी + कपूर ने बताया कि रितिक अरोड़ा की शिकायत मिली है, जिसकी जांच के आदेश दिए हैं. मैसेज भेजने वाले व्यक्ति के बाबत जांच शुरू कर दी है, वहीं परिवार की सुरक्षा के लिए थाना सिटी प्रभारी को आदेश दिए गए है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक