2008 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद(Hafiz Saeeds) के बेटे तल्हा(Talha Saeeds)) ने ‘कश्मीर को आजाद’ कराने की कसम खाई है. लाहौर में कश्मीर एकजुटता दिवस पर हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने भड़काऊ भाषण दिया है. जिसमें उसने अपने पिता की रिहाई की मांग की और कहा कि वह कश्मीर को किसी भी कीमत पर छीन लेगा. तल्हा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की. हाफिज सईद अभी पाकिस्तान की जेल में है.
पश्चिम बंगाल का बदलेगा नाम! CM ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने की मांग, जानें क्या हो सकता है नया नाम
लाहौर में 5 फरवरी को एक रैली में तल्हा ने ” कश्मीर को किसी भी कीमत पर भारत से आजाद कराने” का वादा किया और पिता हाफिज को जेल से रिहा करने की मांग की. तल्हा ने जनता को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को “शैतान” कहा और मोदी पर पिता की छवि खराब करने के आरोप लगाए. सभा में, तल्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदीको चेतावनी देना चाहता हूं कि कश्मीर मुसलमानों का है और हम कश्मीर को आपसे छीन लेंगे.” उसने लश्कर-ए-तैयबा को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके पिता को बदनाम करने के लिए सिर्फ मोदी का दुष्प्रचार है.
रिपोर्ट के अनुसार, तल्हा ने कहा, ‘हाफिज सईद दोषी नहीं है, तो क्यों जेल में सजा काट रहे हैं?’ उसने मांग की कि पाकिस्तान सरकार नीति की समीक्षा करे और पिता को रिहा करे.
महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा बर्ड फ्लू, पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत, अलर्ट जोन घोषित
खास बात यह है कि पाकिस्तान में 2024 में हुए आम चुनाव में तल्हा ने लाहौर के एनए 122 क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसे पाकिस्तान की मरकजी मुस्लिम लीग, या PMML, ने उतारा था, जिसमें हाफिज सईद का समर्थन था. इस चुनाव में तल्हा को 2041 वोट मिले और हार का सामना करना पड़ा था.
अमेरिका ने 2012 में जमात-उद-दावा का संस्थापक हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था. उसे कई मामलों में 78 साल की सजा सुनाई गई है और 2022 में 31 साल की सजा भी सुनाई गई है. 26/11 मुंबई धमाकों समेत भारत में कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है.
कौन है हाफिज सईद
पाकिस्तान के सरगोधा, पंजाब में पांच जून 1950 को जन्मे हाफिज सईद, करीब 70 वर्ष का, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और मुखिया है, जो पाकिस्तान में जमात-उद-दावा भी चलाता है. उसकी पत्नी मैमूना सईद और बेटे तलहा सईद हैं. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय उसका परिवार हरियाणा के हिसार से लाहौर चला गया था. वह भी 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 164 लोग मारे गए थे. 2006 में हुए मुंबई ट्रेन धमाकों में भी उसका ही हाथ रहा है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की लिस्ट में सबसे अधिक आरोपी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक