जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश रची गई थी. जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने नाकाम कर दिया है. पुलवामा के पास एक कार में आईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी. जिसकी समय रहते जवानों ने पहचान कर लिया और बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने इसे डिफ्यूज़ कर दिया है. इस तरह पुलवामा हमले की तरह दोबारा पुलवामा आतंकी हमलों से दहल सकता था. अब इस मामले की जांच एनआईए करेगी, जल्द ही एनआईए इस इलाके का दौरा करेगी.

बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को एक आतंकी चला रहा था, जो कि शुरुआती गोलीबारी के बाद ही अंधेरे में आतंकी भाग खड़ा हुआ. इस गाड़ी को पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा में पकड़ा गया. जब बम से भरा कार घूम रहा था, तब पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने एक साथ एक्शन लेते हुए इस गाड़ी की पहचान की और साजिश का पर्दाफाश किया. तभी बम डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया और इस IED ब्लास्ट को टाल दिया गया.

बता दें कि इससे पहले पिछले साल पुलवामा में आतंकी हमला किया गया था. जिसमें एक गाड़ी में बम रखा गया था और उसे CRPF के काफिले में घुसा दिया गया था. फरवरी 2019 में हुए उस आतंकी हमले में करीब 45 जवान शहीद हो गए थे.

देखें विस्फोट का वीडियो