श्रीनगर। पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने दो दिन के भीतर धराशाई करने में कामयाबी पाई है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से चली लंबी चली मुठभेड़ के बाद आकिब मुस्ताक नाम के आतंकवादी को ढेर कर हिसाब बराबर कर दिया. हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा रहा यह आतंकी इन दिनों टीआरएफ नाम के दहशतगर्त संगठन के तहत काम कर रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प हुई. मंगलवार सुबह हुई झड़प में एक आतंकी मारा गया. वहीं आतंकियों की फायरिंग में दो जवान घायल हुए हैं. सेना के एक अधिकारी ने दावा किया कि तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान की गई थी.

बाजार जाते समय की थी हत्या

26 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात कश्मीरी छात्र संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे. राहगीरों ने संजय शर्मा को बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) मनोज सिन्हा ने हत्या की निंदा करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक