लंदन। लंदन में भारतीय उच्चायोग से भारतीय झंडा नीचे उतारने वाले खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सदस्य अवतार सिंह खांडा का ब्रिटेन के एक अस्पताल में निधन हो गया. बम बनाने के साथ भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने वाले खांडा ब्लड कैंसर से पीड़ित था. कनाडा के वरिष्ठ लेखक गुरप्रीत सिंह सहोता ने उसकी मौत की पुष्टि की है.

बताया गया है कि खांडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर था, पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद उसने देर रात दम तोड़ दिया. पिछले हफ्ते अवतार सिंह खांडा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

अवतार सिंह खांडा लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. इसके बाद एनआईए लगातार उसे भारत लाने की कोशिश में जुटा था. खांडा एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल था. अमृतपाल से पहले ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को चलाने वाले दीप सिद्धू से भी खांडा की काफी अच्छी बातचीत थी. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

पूरा परिवार आतंकी

खांडा के पिता और चाचा दोनों ही खालिस्तानी फोर्स के एक्टिव मेंबर थे. 1988 में खांडा के चाचा बलवंत सिंह खुकराना को सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था. खांडा के पैदा होने के तीन साल बाद ही 3 मार्च 1991 को उसके पिता कुलवंत सिंह खुकराना का भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर कर दिया था. वहीं उसका मामा गुरजंत सिंह बुधसिंहवाला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का प्रमुख था.