आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में बुधवार को गवाही दर्ज की गई. एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी की तारीख तय की है.
कोतवाली नगर के घरहा खुर्द गांव के रहने वाले मोहम्मद अनवर ने 2013 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद कोर्ट में दायर किया था. उनका आरोप है कि 24 अक्टूबर 2013 को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनावी सभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा पीड़ित युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस से संपर्क साध रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा का विरोध करना पड़ा भारी, दो लोगों के खिलाफ FIR
राहुल गांधी के इस बयान से परिवादी मोहम्मद अनवर की भावनाएं आहत हुई थी. इस मामले में बुधवार को शहर के दरियापुर में रहने वाले विशाल बरनवाल की गवाही दर्ज की गई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले के लिए अगली तरीख दे दी है. अब मामले में अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें