रायपुर. राजधानी का एक कपड़ा व्यापारी नेट बैंकिंग के धोखाधड़ी का शिकार हो गया. व्यापारी के खाते से 2 दिनों में 2 करोड़ 47 लाख रुपए के हेराफेरी की गई है. महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में कपड़ा का व्यापार करने वाले व्यापारी शंकरलाल राठी ने देवेन्द्र नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात बदमाश के द्वारा 2 दिनों में करोड़ों रुपए को 27 अलग-अलग खातों में स्थानातरित किया गया. RTGS और NEFT के माध्यम से व्यापारी के खाते में मौजूद रकम के साथ धोखाधड़ी की गई. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए राजधानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी के खाते से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के बारे में पता लगया जा रहा है.
गौरतलब है कि आए दिन ऑन लाइन बैंकिग और खातों के साथ धोखाधड़ी की शिकायते आ रही है. दो दिन 2 करोड़ 47 लाख की मोटी रकम खाते से गबन होने के कारण व्यापारी को गहरा अघात पहुंचा है. राजधानी पुलिस ने व्यापारी के जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.