एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ (Thamma) का एक और नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ (Dilbar Ki Aankhon Ka) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपनी डांस का जबरदस्त तड़का लगाया है.

‘दिलबर की आंखों का’ गाना हुआ रिलीज

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स ने ‘थामा’ (Thamma) का एक नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ (Dilbar Ki Aankhon Ka) रिलीज कर दिया है. अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी मैडॉक्स हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों का हिस्सा बन गई हैं. इस गाने के साथ निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘दिवाली और भी ज्यादा गरम हो गई. #DilbarKiAankhonKa आ गया है, और@norafatehi डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए वापस आ गई हैं. 21 अक्टूबर को, दुनिया भर के सिनेमाघरों में #Thamma के साथ एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है.’

Read More – एयरपोर्ट पर साथ दिखे Ranbir Kapoor और Deepika Padukone, एक-दूसरे को लगाया गले …

पहले आ चुका है ‘तुम मेरे न हुए’ गाना

‘दिलबर की आंखों का’ (Dilbar Ki Aankhon Ka) गाने के पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘तुम मेरे न हुए’ रिलीज किया गया था. इस गाने में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने काफी कमाल का डांस किया है. यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म ‘थामा’ (Thamma) एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर प्रेम कहानी है. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. इसकी पटकथा नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखी है. इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मिलकर किया है. यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.