![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Kushinagar News. कुशीनगर में तिब्बती बौद्ध विहार के 100 साल पूरे होने पर भारत को धन्यवाद अर्पित करने के लिए रविवार को तिब्बती मंदिर में थैंक्यू इंडिया कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर व बुद्ध वंदना से हुआ. अतिथियों का स्वागत करते हुए लामा कोंचूक टोंक योन ने मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग 100 वर्ष पहले लामा तिब्बत से कुशीनगर आए थे. यहां के लोग उनकी भाषा समझ नहीं पाते थे. फिर भी यहां के लोगों ने लामा जी का सहयोग किया. स्थानीय बच्चे भी मंदिर में आकर अध्यन करते थे. जो आज डाक्टर, इंजीनियर, मास्टर जज बन कर समाज की सेवा कर रहे हैं. मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं.
बोध गया से आए मुख्य अतिथि तेंजिन थप किन लामा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भी इस धरती पर पैदा हुए है, उन सभी लोगों को जीव के प्रति दया, करुणा व मैत्रेय भाव रखना चाहिए. भारत सदियों से तिब्बत के प्रति दया करुणा और मैत्री भाव रखता है. इसलिए तिब्बत भारत को गुरु मानता है और खुद को चेला कहता है. इसलिए मंदिर के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मैं भारत को धन्यवाद अर्पित करता हूं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-19-at-11.35.51-AM-1024x768.jpeg)
कार्यक्रम की अध्यक्षता भंते महेंद्र व संचालन भंते नंद रत्न ने किया. इस दौरान लामा संजीव उपाध्याय, भंते अशोक, भंते पप्पू,सभासद केशव सिंह, डा. बी. एन. सिंह, एडवोकेट विभूतेश्वेर प्रसाद सिंह, अंबिकेश त्रिपाठी, आशुतोष यादव प्रधानाचार्य, प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी, रामकिशन, राजेश सिंह, राजेश यादव रामकृपाल सिंह, राणा प्रताप सिंह, रंजिता देवी, महेश्वरी देवी आदि लोग उपस्थित रहे.
जिला जज रामायण शर्मा को किया गया सम्मानित
तिब्बती बौद्ध बिहार में मंदिर के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अंबेडकर नगर के जिला जज रामायण शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने मंदिर से जुड़ी अपने बचपन के यादों को साझा करते हुए कहा कि बाबा जी हम लोगों से बहुत स्नेह करते थे. हम लोग कभी कभी उदंडता भी करते थे तो भी नाराज नहीं होते थे. कहते थे तुम लोग बहुत बदमाश है और पैसा भी देते थे.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: मुजफ्फरनगर सीट पर BJP और सपा में काटे की टक्कर, तीसरी बार संजीव बालियान को मिलेगी जीत?
अपने बाल्या अवस्था में तिब्बती मंदिर में रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले सुखरी छपरा कुशीनगर निवासी रामायण शर्मा वर्तमान मे अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश में जिला जज है. वह बाबा जी के द्वारा कही बातों को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि लामा जी कहते थे कि तुम पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बनोगे, तो मैं तुमसे मिलने आऊंगा. तो, तुम कहना अरे बुड्ढा तुम कहा आ गए. जब मैं जिला जज बन गया और बाबा जी से मिलने आया तो वह इस दुनिया से चले गए थे. मुलाकात अधूरी रह गई. यहां से पढ़े हुए लोग कही भी बेकार नहीं है. सारे लोग सरकारी नौकरी में सेवा दे रहे हैं. इसके लिए मैं बाबा जी के अमरत्व होने की कामना करता हूं. इनके अलावा रामनीहोरा, अमर यादव विक्रम सिंह, केशव प्रसाद वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक