प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। देवास में होने वाली एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल शादी में लोगों को आमंत्रित करने के लिए बनवाया गया विवाह पत्रिका खास और सबसे अलग हटकर है। विवाह पत्रिका पर परिवार ने अयोध्य़ा में बने रहे राम मंदिर (Ram temple) के स्वरुप का चित्र बनवाया है। साथ ही राम मंदिर बनाने के लिए पीएम मोदी का ध्यवाद भी लिखवाया है। देखते ही देखते विवाह पत्रिका सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
यहीं नहीं परिवार ने मोदी और योगी को भी विवाह कार्ड पहुंचाया है। विवाह कार्ड को भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ( BJP MP Mahendra Singh Solanki) ने अपने फेसबुक ( Facebook) पेज पर भी शेयर किया है। वहीं आम लोग भी इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहें हैं।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: यूथ कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर ने कवर प्रोफाइल पर लिखा- Mrx
दरअसल देवास के चंद्रशेखर आज़ाद मार्ग पर बस स्टैंड के नजदीक रहने वाले महंत गोपालनाथ पुजारी देवास में स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी व माँ चामुंडा मंदिर के पुजारी हैं। उनकी बेटी माधुरी की 25 जनवरी 2022 को शादी है। शादी के लिए उन्होंने शादी का कार्ड एक अनोखे अंदाज में छपवाया है।
विवाह पत्रिका में शादी की सभी रस्मों का जिक्र तो है ही। वहीं इस विवाह पत्रिका की खास बात यह है कि उसके के बाहरी कार्ड पर निचे की ओर राम मंदिर का स्ट्रक्चर बनाकर “धन्यवाद मोदीजी” भी लिखा गया है। अब यह विवाह पत्रिका जनप्रतिनिधियों से लेकर शहर के तमाम लोग में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढेः BREAKING: CM शिवराज सिंह से मिले दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ भी रहे मौजूद
भाई ने बहन की शादी को खास बनाने के लिए तैयार किया था ये प्लान
इसमें महंत गोपालनाथ पुजारी ने पीएम को धन्यवाद तो दिया ही है। उसी के साथ गोपालनाथ पुजारी ने “पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ” को यह विवाह पत्रिका पोस्ट के जरिए भेजी भी है। महंत गोपालनाथ पुजारी की बेटी माधुरी की शादी की पत्रिका में राम मंदिर का स्ट्रक्चर माधुरी के भाई विनय ने ही बनवाया है। उसी का विचार था कि इस पर राम मंदिर लिखवा कर मोदी जी को धन्यवाद दिया जाए। वहीं इस विवाह पत्रिका को पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath) को नाम लिखकर पोस्ट भी की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को पुष्प अर्पित करते समय BJP-सपाक्स कार्यकर्ता भिड़े, जमकर हुई धक्का-मुक्की
हमने नहीं सोचा था कि कार्ड वायरल हो जाएगा वायरल
माधुरी के भाई विनय ने बताया कि वर्षो के इंतजार के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा हैं और राम मंदिर सभी लोगों की आस्था का केंद्र हैं। इसलिए हमने विवाह कार्ड के माध्यम से पीएम मोदी जी को धन्यवाद प्रेसित किया हैं। हमने सोचा नहीं था कि विवाह पत्रिका सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो जाएगा। हमने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी कार्ड पहुंचाकर निमंत्रण दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक