मुंबई. तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंगेजिंग है. एक तरफ तो जहां लोगों को एक थप्पड़ बड़ी ही नॉर्मल सी बात लगती है, वहीं ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक थप्पड़ औरत के मान सम्मान को किस तरह से चकनाचूर कर देता है. और किसी भी हाल में यह नॉर्मल सी बात नहीं हो सकता.

 फिल्म का एक ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज़ किया जा चुका है और इसका दूसरा ट्रेलर 11 जनवरी को रिलीज़ किया गया है. लेकिन तापसी पन्नू ‘थप्पड़’ के दूसरे ट्रेलर की रिपोर्ट करने की मांग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म के ट्रेलर में ही ये मांग की है कि ‘इस ट्रेलर की रिपोर्ट कीजिए और इसे दुनिया के सबसे ज्यादा रिपोर्टेड ट्रेलर बनाइए’.

https://www.youtube.com/watch?v=bkxmMeDIJlE

फिल्म के पहले ट्रेलर की तरह दूसरे ट्रेलर में भी तापसी को एक खुशमिजाज़ शादीशुदा लड़की दिखाया है जो अपने पति को काफी सपोर्ट करती है और बहुत प्यार करती है. उनका पति भी उन्हें बहुत प्यार करता है, लेकिन इस ट्रेलर में भी कहानी वहीं खराब होती है जब पार्टी में उनके पति उनपर हाथ उठा देते हैं और तापसी के गाल पर ‘थप्पड़’ मार देते हैं.

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि पति का एक ‘थप्पड़’ तापसी की हंसती-खेलती शादीशुदा दुनिया को तबाह कर देता है. ‘थप्पड़’ खाने के बाद तापसी कहती हैं ‘आगे के सीन्स का इंताजर कर रहे हो, पूरा ट्रेलर देखने का.. आप शायद इस ‘थप्पड़’ से आगे बढ़ सकते हैं मैं नहीं…क्योंकि ये थप्पड़ मेरे लिए आम बात नहीं है. आप भी इस तरह के इंसल्टिंग बिहेवियर को आम बात मत बनाइए. शुरुआत करिए इस ट्रेलर को रिपोर्ट करिए, और इस ट्रेलर को बनाइए दुनिया का सबसे ज्यादा रिपोर्टेड ट्रेलर. क्योंकि जिस तरह प्यार में ‘थप्पड़’ की कोई जगह नहीं है, उस तरह इंटरनेट पर इस तरह के वीडियो की कोई जगह नहीं है’.

बता दें कि ये फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी.