हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसके बाद रात 12 बजे बाल गोपाल का जन्म होने के बाद धनिए की पंजीरी का भोग लगाकर इसका प्रसाद लोगों में बांटा जाता है. जन्माष्टमी के दिन चढ़ाए जाने वाले इस भोग का खास महत्व होता है. धनिया की पंजीरी का प्रसाद विशेष तौर पर जन्माष्टमी के दिन ही बनाया जाता है. वैसे ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री बेहद पसंद है लेकिन काफी कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि बाल गोपाल को धनिया की पंजीरी का प्रसाद भी काफी पसंद है.
जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्णा को अलग-अलग तरह के पकवान और मिठाइयों के भोग लगाए जाते हैं, जिसमें धनिया की पंजीरी सबसे मुख्य प्रसाद में शामिल है. इस दिन धनिया की पंजीरी बनाकर प्रसाद के रूप में चढ़ाने की परंपरा काफी पुरानी है. माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को धनिया की पंजीरी का प्रसाद चढ़ाना जरूरी होता है और लोगों में इसी प्रसाद को बांटना चाहिए. आईए जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को धनिया की पंजीरी का भोग क्यों लगाया जाता है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …
इसलिए चढ़ाया जाता है धनिया की पंजीरी का प्रसाद
जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी का भोग जरूर लगाया जाता है. इसके पीछे की पौराणिक कथाएं भी हैं. माना जाता है कि श्रीकृष्ण को धनिया अति प्रिय है, जिसके कारण उन्हें आज भी उनके जन्मोत्सव के दिन पर धनिया पंजीरी का प्रसाद भोग के रूप में चढ़ाया जाता है. कहते हैं कि धनिया की पंजीरी का प्रसाद चढ़ाने से भगवान श्री कृष्ण की असीम कृपा भक्तों पर बनी रहती है.
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है धनिया पंजीरी
धनिया पंजीरी बनाने के लिए धनिया के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारे सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होता है. धनिया के बीजों में कई गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं और इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. Read More – Kareena Kapoor की ott डेब्यू ‘जाने जान’ का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस का है बड़ा पैकेज …
धनिया पंजीरी भोग बनाने की विधि
धनिया की पंजीरी बनाने के लिए दो कप धनिया पाउडर, सूखा नारियल एक कप कद्दूकस किया हुआ, घी चौथाई कप और 10 से 12 काजू-बादाम की आवश्यकता होती है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. इसके बाद इसमें काजू और बादाम ब्राउन होने तक भूनें. अब काजू बादाम को बाहर निकालने के बाद इसमें मखाना डालकर भून लें. इसके बाद मखानों को हल्का सा क्रश कर लें. अब इसके बाद कढ़ाई में घी डालकर धनिया पाउडर को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें, जब तक कि इसकी खुशबू ना आने लगे. इसे लगातार चलते रहें और एक बात का ध्यान जरूर रखें कि यह कड़ाही के नीचे तले पर जलना नहीं चाहिए वरना इसका स्वाद बदलकर कड़वा हो सकता है. अब इसमें फ्राई किए हुए मेवों को डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करें और मिश्रण को ठंडा होने दें. फिर इसमें पिसी हुई चीनी, भुने हुए मेवे और सूखे नारियल को डालकर अच्छी तरीके से मिला लें. इसके अलावा तुलसी का पत्ता डालना ना भूलें क्योंकि यह इस प्रसाद में होना जरूरी माना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक