रामेश्वर मरकाम. धमतरी. छत्तीसगढ़ के स्वच्छता दूत 106 वर्षीय कुंवर बाई इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. आज मुख्यमंत्री ने फोन लगाकर कुंवर बाई का हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने उनके समुचित इलाज करने की बात अस्पताल प्रबंधन से कही है. साथ ही सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह ने कुंवर बाई के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जानकारी ली है. आपको बता दें कि स्वच्छता दूत 106 वर्षीय कुंवर बाई की तबियत खराब हो गई है.
उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है. बताया जा रहा है कि कुंवर बाई ने कई दिनों से अस्पताल में कुछ खाया-पाया नहीं है. अस्पताल लाने के बाद से उनका इलाज जारी है. कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर शौचालय बनवाया था, इसे स्वच्छता के लिए आदर्श पहल मानकर उन्हें स्वच्छता दूत बनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें इस नेक पहले के लिए सम्मानित कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज रात वीडियो कॉलिंग के जरिये स्वच्छता दूत कुंवर बाई से बात कर उनकी इच्छा पूरी की. 106 वर्षीय कुंवर बाई बीमार है और जिला अस्पताल धमतरी में उनका इलाज चल रहा है. कुंवर बाई ने बीमारी के हालात में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. जिला प्रशासन ने उनकी इस इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
मुख्यमंत्री दिल्ली प्रवास में होने के कारण आज रात 10 बजे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कुंवर बाई से बात की और कुंवर बाई बात करने की स्थिति में नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ने उनकी बेटी सुशीला बाई से बात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज होगा. उन्होंने कलेक्टर को कुंवर बाई का बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.