सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण जिला का स्थापना दिवस और बिहार दिवस एक साथ होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें अंतिम दिन शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यटक स्थलों के भ्रमण कराने का कार्यक्रम भी रखा गया है.

समाहरणालय से बस हुई रवाना 

जिसमें आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बस से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के दर्शन के लिए समाहरणालय से बस को रवाना किया गया. जिसको जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शिक्षा विभाग के नेतृत्व में बच्चों को वाल्मीकि नगर टूरिस्ट पैलेस का सुरक्षित भ्रमण कार्यक्रम कराया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: वर्दी का सपना संजोए 40 से अधिक युवतियां कर रही है कड़ी मेहनत, सरकारी नौकरी पाकर समाज की करना चाहती हैं सेवा