जिले की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय थार महोत्सव इस बार 11 से 13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विविध आकर्षक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा. यह रंगारंग कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा, जिसके पहले दिन गांधी चौक से शोभा यात्रा के साथ महोत्सव का विधिवत आगाज किया जाएगा. इसी दिन आदर्श स्टेडियम मे के तरह के मुकाबले भी होंगे.

जिनमें थार सुंदरी और थार श्री, दादा पोता दौड़, पनिहारी दौड़, रस्सा-कसी, पति-पत्नी दौड़, साफा बांधो, ढोलवादन, ऊंट श्रृंगार, कैमल टैटू शो का आयोजन किया जाएगा. 11 मार्च को शाम 6 बजे से सांस्कृतिक आयोजन और रात्रि 9 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. Read More – आंखों का ध्यान रखने और तेज रौशनी के लिए दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज, स्वस्थ रहेंगी आंखे …

दूसरे दिन ये आयोजन होंगे

महोत्सव के दूसरे दिन 12 मार्च को प्रात 10 बजे रंगोली, मांडना, जायको राजस्थान के पारंपरिक खेल, रुमाल झपट्टा, सितोलिया और भजन संध्या आयोजित की जाएगी. सांस्कृतिक संध्या शाम 7 बजे से शहीद भगत सिंह स्टेडियम बालोतरा में होगी. इसी दिन शिव में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …

तीसरे दिन के कार्यक्रम

महोत्सव के तीसरे समापन के दिन 13 मार्च को बाड़मेर में सांस्कृतिक संध्या शाम 7 बजे से महाबार के धोरों पर आयोजित की जाएगी. सबसे खास बात यह कि थार महोत्सव में इस बार विदेशी सैलानियों का भी आगमन देखने को मिलेगा.