रायपुर। राजधानी से लगे पुराना धमतरी रोड स्थित शंकराचार्य कॉलेज के ठीक सामने खिलोरा में 9 दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडे 27 जनवरी तक भक्तों को कथा सुनाएंगे.
कथा का आयोजन आयोजन पुष्पा देवी अग्रवाल और गंगाधर अग्रवाल ने किया है. कथा के पहले दिन सोमवार को भव्य शोभायात्रा धमतरी रोड से कथा स्थल तक निकाली गई. इस दौरान फूल बरसाकर कथावाचक युवराज पांडे का भव्य स्वागत किया गया.



कथावाचक युवराज पांडे ने कहा कि हमारे बड़े भाई आयोजक गंगाधर अग्रवाल के तत्वाधान में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. सारे संसार के कल्याण के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. निर्धारित 9 दिनों तक कथा 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. कथा के उपरांत भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है. किसी को आवश्यकता हो तो रुकने की व्यवस्था भी बनाई गई है.

आयोजक गंगाधर अग्रवाल ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि शिव महापुराण कथा गुरु जी से हम करवाएंगे, जो आज पूरी हो रही है. कथा अच्छे से हो, गुरुजी का आशीर्वाद मिला है. आज 19 जनवरी को कथा की शुरुआत हुई है, जो 27 जनवरी तक चलेगी. कथा पूर्ण आहुति के बाद रोज भोजन प्रसादी सहित सभी व्यवस्थाएं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


