हेमंत शर्मा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. अभी हाल ही में दिल्ली के विधायकों ने छत्तीसगढ़ का दौरा करते हुए चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था.

वहीं अब आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय 26 जुलाई से 5 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. गोपाल राय 3 दिनों तक चंपारण में आयोजित ‘बदलबो छत्तीसगढ़’ प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. जहां वे करीब 500 प्रत्याशियों और पदाधिकारियों प्रशिक्षण देंगे. इसके बाद प्रवक्ताओं की टीम बनाकर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे.

इस बात की जानकारी आज आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दी. आप नेता संकेत ठाकुर ने बताया कि चंपारण में आयोजित होने वाले इस शिविर में देश के प्रख्यात सामाजिक और राजनीतिक विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद रहेगी और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जरूरी टिप्स देगी.

 

आप ने कहा कि,चुनाव को लेकर हर एक विधानसभा की मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रदेश कार्यालय में “वार रूम” भी तैयार किया जा रहा है. अब दिल्ली जैसा वातावरण छत्तीसगढ़ में बन रहा है. यहां की जनता परिवर्तन चाह रही है.

बता दें की आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने दिल्ली की तर्ज पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिसके तहत लगातार पार्टी नेताओं का प्रदेश दौरा हो रहा है.