रायपुर। नौकरी का झांसा देकर करीब 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को राजधानी की तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चपरासी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा बेरोजगारों को देता था. आरोपी का नाम उत्तर सेठ और अमर टंडन है. उत्तर सेठ रायपुर का रहने वाला है. अमर टंडन मंदिरहसौद के ग्राम सेंध का रहने वाला है.

महासमुंद के बागबहरा के रहने वाले प्रकाश कुर्रे ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी प्रकाश ने कहा कि 1 अगस्त 2015 से अब तक आरोपी कई लोगों को ठग चुके हैं. रायपुर के राजीव गांधी नगर, अवंतिविहार, तेलीबांधा में आरोपियों ने कई लोगों को ठगा. उत्तर सेठ और अमर टण्डन ने प्रकाश कुर्रे को चपरासी पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया.

प्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए भी उससे ले लिए. वहीं देव नारायण, तेजराम, रामकुमार पाटले, प्रवीण कोसरे, हीरामन साहू से भी नौकरी लगाने के नाम पर कुल 21 लाख रुपए ले लिए.

जिसके बाद उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.