संबलपुर : संबलपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की कथित हत्या मामले में आरोपियों को बुर्ला पुलिस तीन दिन की रिमांड पर लेगी। मृतकों की पहचान देबेंद्र नाइक और मुरली चूरिया के रूप में हुई है। देबेंद्र भाजपा के चिपिलिमा मंडल के अध्यक्ष हैं।
आरोपी चालक की पहचान प्रसन्न जेनामणि के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर अपने बयान बदलता रहा है। आरोपी से सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने अदालत से सात दिन की रिमांड की अनुमति मांगी थी। हालांकि, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) ने केवल तीन दिनों की अनुमति दी है। 7 जनवरी को आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
बुर्ला पुलिस पूछताछ में अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेगी। चालक ने नेताओं की हत्या की साजिश क्यों रची? नेताओं की हत्या के पीछे असली अपराधी कौन है? पुलिस को चालक पर शक था, क्योंकि वह लगातार अपना बयान बदल रहा था।

रविवार को संबलपुर-बरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ए. कांटापाली ओवरब्रिज के पास इस हाई प्रोफाइल हत्या को दुर्घटना के रूप में प्रस्तुत किया गया। एक हाइवा ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और कार गहरी खाई में पलट गई।
- ‘मसूद अजहर ने ही कराया संसद पर हमला’, जैश कमांडर के कबूलनामे से पाकिस्तान हुआ बेनकाब
- CM साय कल रायपुर-राजिम के बीच नई मेमू पैसेंजर सेवा का करेंगे शुभारंभ: विद्यार्थी, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग होंगे लाभान्वित, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
- UP PPS TRANSFER BREAKING: योगी सरकार ने 57 पीपीएस अधिकारियों का किया तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- 500 करोड़ का बैंक फ्रॉड… पूर्व सांसद चेयरमैन के साथ-साथ MD और लोन ऑफिसर को ED ने किया गिरफ्तार
- नक्सलियों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप, जंगलों में तलाशने उतरी हॉकफोर्स की टीम