अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार को देर शाम डीजे के धुन पर एक युवक द्वारा हथियार लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 

युवक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

जिसको लेकर गुरुवार को शाम करीब 4 बजे तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रवींद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बीती देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में डीजे के धुन पर एक युवक द्वारा डांस करते हुए देशी कट्टा से हवाई फायरिंग कर लोगों के बीच दहशत फैलाने का प्रयास किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसको लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.  

‘हथियार का प्रदर्शन करना अपराध है’ 

गिरफ्तार युवक की पहचान भर्डीहा निवासी दिनेश पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि हथियार का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है. इस तरह के लोग बख्शे नहीं जाएंगे. इस अभियान में एसआई राजीव कुमार सिंह, पीएसआई देवेंद्र सत्यार्थी, एएसआई अजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, CISF जवान ने कराया सबको शांत