चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग बच्चे को अपनी बातों में फंसा कर खुद के ही घर में चोरी करवाई थी। मामले में पुलिस ने चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। साथ ही जेवर खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी पकड़ा है।
एयरोडम थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया गया कि, क्षेत्र में ही रहने वाले राकेश राठौर ने घर से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज करवाकर जब वे घर लौटे तो नाबालिग बेटे ने बताया कि, उसी के द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी किए गए हैं। नाबालिग ने बताया कि, हेमंत गोरानी नामक व्यक्ति ने उसे बहला फुसलाकर और डराधमका कर चोरी करवाई। इसके बाद पिता थाने पहुंचे और पूरी बात पुलिस को बताई।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी हेमंत गोरानी को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात तीन ज्वेलर्स को बेच दिए। जिसके बाद पुलिस ने 5 लाख के सोने चांदी जब्त कर तीन ज्वेलर्स को ही पकड़ा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक