शिवम मिश्रा. रायपुर. व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में राजधानी पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी ने लोहा कारोबारियों से 65 करोड़ से अधिक की ठगी की थी. पुलिस की टीम अलग-अलग राज्यों में आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे 15 दिन बाद सफलता मिली.
यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शहर के लगभग 50 से ज्यादा व्यापारी ठगी के शिकार हुए थे. आरोपी स्वप्निल मित्तल ने लोहे की पूरी बिरादरी को 60 से 65 करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया था.
इस मामले में नागपुर से पूर्व में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार पुलिस स्वप्निल की तलाश पुलिस कर रही थी. आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदलकर छिप रहा था. करोड़ों का हेरफेर करने के बाद वह अलग-अलग होटलों में रह रहा था और एक होटल में 2 दिन से ज्यादा समय नहीं बिताता था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक