दिल्ली. यूपी में एक बेरहम पुलिसवाले ने एक मासूम इंसान की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरे देश में इस हत्या के खिलाफ लोगों में आक्रोश है लेकिन इसी बीच एक तस्वीर ऐसी भी आई जिसने करोड़ों दिल जीत लिए.

दरअसल आईपीएस अधिकारी रामा राजेश्वरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल एक नन्हे से बच्चे को गोद में लेकर प्यार कर रहा है. रामा ने इस तस्वीर के पीछे की कहानी जब लोगों को बताई तो हरकोई इस पुलिस कांस्टेबल की तारीफ किए बिना नहीं रह सका.

हैदराबाद के मूसापेट पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल मुजीब-उर-रहमान की पुलिस ड्यूटी एक परीक्षा केंद्र पर लगी थी. इस परीक्षा में अपने नन्हे औऱ मासूम बच्चे को लेकर एक मां भी पहुंची. चूंकि बच्चे को लेकर परीक्षा दे पाना उस मां के लिए संभव नहीं था तो उस बच्चे को जिम्मेदारी कांस्टेबल मुजीब-उर-रहमान ने उठाई. मुजीब पूरी परीक्षा के दौरान उस नौनिहाल को अपनी गोद में दुलार करते रहे औऱ उसका पूरा ख्याल रखा. इसी दौरान किसी ने मुजीब की फोटो खींच ली. सोशल मीडिया पर इस फोटो के आते ही लोगों ने जमकर मुजीब के इस जेस्चर की तारीफ की औऱ खूब सराहा.

एक तरफ जहां खाकी को दागदार करने में कुछ पुलिसवाले जुटे रहते हैं वहीं मुजीब जैसे पुलिसवालों का अपनी ड्यूटी से इतर नेक कामों को खामोशी से करने का हुनर लोगों का वर्दी पर भरोसा बनाए रखता है.