रायपुर. 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु होने के साथ-साथ नेताओं के एक-दूसरे को तंज कसना भी शुरु कर दिया है.  2014 में पद्मश्री से सम्मानित, 1994 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार सहायक किरदार के लिए और सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फ़िल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता परेश रावल ने ट्वीटर पर विपक्ष को लेकर एक तंज कसा है.

परेश रावल ने ट्वीटर पर लिखा है कि 2019 का पहला रुझान आ गया है विपक्ष 40 लाख वोटों से पीछे चल रहा है. इस नेता के इस पोस्ट को ट्वीट करते ही वह जमकर वायरल हो गया है. इस पोस्ट पर कई कमेंट बीजेपी सरकार के फेवर में आ रहे है तो कुछ लोग मोदी सरकार से खाते में 15 लाख रुपए कब जमा होंगे यह सवाल कर रहे है.

इस पोस्ट के कुछ रोचक कमेंट

एक फॉलोवर शैलेंद्र वर्मा ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘2014 की लहर, अब तूफान बन जायेगी… ना उलझिए भक्तों से जनाब… 2019 मे फिर से मोदी की सरकार आयेगी’.

विनोद कुमार नामक एक फॉलोवर ने लिखा है ‘सही कहा परेश जी 2019 में आपकी प्यारी भाजपा विपक्ष में ही होगी  वैसे मैने सुना है मोदी जी कॉमेडी वाली भाषणबाजी की ट्रेनिंग आपने ही दी है’???

जतिन त्रिपाठी ने परेश रावल को टैग करते हुए पूछा है कि ईवीएम हैक किए हो क्या ?

प्रियंका मिश्रा ने लिखा है कि थोड़ा करेट कीजिए 40 लाख वोट से पीछे नहीं चल रहे 40 लाख वोट ही मिले है.