रायपुर. 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु होने के साथ-साथ नेताओं के एक-दूसरे को तंज कसना भी शुरु कर दिया है. 2014 में पद्मश्री से सम्मानित, 1994 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार सहायक किरदार के लिए और सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फ़िल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता परेश रावल ने ट्वीटर पर विपक्ष को लेकर एक तंज कसा है.
परेश रावल ने ट्वीटर पर लिखा है कि 2019 का पहला रुझान आ गया है विपक्ष 40 लाख वोटों से पीछे चल रहा है. इस नेता के इस पोस्ट को ट्वीट करते ही वह जमकर वायरल हो गया है. इस पोस्ट पर कई कमेंट बीजेपी सरकार के फेवर में आ रहे है तो कुछ लोग मोदी सरकार से खाते में 15 लाख रुपए कब जमा होंगे यह सवाल कर रहे है.
2019 का पहला रुझान आ गया है
'विपक्ष ''40 लाख '' वोटों से पीछे चल रहा है'
😉— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 1, 2018
इस पोस्ट के कुछ रोचक कमेंट
एक फॉलोवर शैलेंद्र वर्मा ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘2014 की लहर, अब तूफान बन जायेगी… ना उलझिए भक्तों से जनाब… 2019 मे फिर से मोदी की सरकार आयेगी’.
2014 की लहर ,
अब तूफान बन जायेगी …
ना उलझिए भक्तों से जनाब…
2019 मे फिर से मोदी की सरकार आयेगी…— Shailender Verma ( मोदी का परिवार ) (@ShailenderVer16) August 1, 2018
विनोद कुमार नामक एक फॉलोवर ने लिखा है ‘सही कहा परेश जी 2019 में आपकी प्यारी भाजपा विपक्ष में ही होगी वैसे मैने सुना है मोदी जी कॉमेडी वाली भाषणबाजी की ट्रेनिंग आपने ही दी है’???
सही कहा परेश जी 2019 में आपकी प्यारी भाजपा विपक्ष में ही होगी | वैसे मैने सुना है मोदी जी कॉमेडी वाली भाषणबाजी की ट्रेनींग आपने ही दी है??? Just asking sir 😇😇😇
— विनोद कुमार वाल्मीकि (Binod Kumar Balmiki) (@BinodBalmiki) August 1, 2018
जतिन त्रिपाठी ने परेश रावल को टैग करते हुए पूछा है कि ईवीएम हैक किए हो क्या ?
EVM hack kiye ho ka …..
— Jitin Tripathi (@JitinTripathi3) August 1, 2018
प्रियंका मिश्रा ने लिखा है कि थोड़ा करेट कीजिए 40 लाख वोट से पीछे नहीं चल रहे 40 लाख वोट ही मिले है.
Sir thoda correct kijiye piche nahi chal raha sirf 40 lakh votes mile hi hai usko😜
— PRIYANKA MISHRA 🇮🇳 (@prisanya12) August 1, 2018