संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिले जलमग्न हो गए हैं. कई इलाके के नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी बीच विदिशा जिले में भी बाढ़ के कारण कई लोग पानी में फंस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद सतर्कता दिखाते हुए अपनों का रेस्क्यू करना शुरु कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बारिश, बाढ़ और बर्बादी: आपदा से मची बदहाली की आंखे नम कर देने वाली कहानी, पढ़िए उन्हीं की जुबानी…
दरअसम जिले के शमशाबाद के नटेरन में भारी बारिश और डैम के खोलने पर आई बाढ़ में करीब 14 लोग फंस गए. इस दौरान फंसे लोगों को बचाने के लिए न तो प्रशासन की टीम पहुंची और न ही राहत एवं बचाव कार्य की टीम. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही सूझबूझ दिखाते हुए अपने लोगों को बचाने का प्रत्यन किया. जहां ग्रामीणों ने रस्सी बांध कर 14 लोगों का रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ें : शिवपुरी में नदी, बांध समेत कई पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं सगड डैम के गेट खोल दिए जाने के बाद गांव में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि