रायपुर. करीब नौ साल बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बीच समझौता हुआ है. ये पूरा मामला विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट और हंगामे का है.
दोनों ही पक्ष के लोग शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश हुए, और समझौता पत्र दिया है. बता दें कि वर्ष-2013 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. किरणमयी नायक आमने-सामने हुए थे. इस दौरान दोनों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी और दोनों ही पक्षों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी.
किरणमयी नायक की रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सुभाष तिवारी, आकाश विग, संजूनारायण सिंह ठाकुर, अमित साहू, और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था.
वहीं बृजमोहन की रिपोर्ट पर किरणमयी नायक, एजाज ढेबर, ममता राय, और अन्य नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था लेकिन अब इस मामले में दोनों ही पक्षों के बीच समझौता हो गया है.