रायपुर. अपनी वि​भिन्न मांगो को लेकर एम्बुलेंस कर्मी लगातार आंदोलनरत है. इसी कड़ी में आज उन्होंने अपनी कलाई से खून निकालकर उसे स्याही की तरह कलम में डालकर एक पत्र लिखा है. यह पत्र प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया है.

बता दें कि प्रदेशभर में 108 और 102 के पहिये थमे हुए है. इन कर्मचारियों के आंदोलन को 6 दिन हो गया है. अपनी मांगो को लेकर वो पिछले 6 दिनों से प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे है. फिलहाल सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन न मिलने के कारण अब कर्मचारी राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम पर खून से लिखे पत्र सौंपने जा रहे हैं.

जहां सरकार से अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ 26 एम्बुलेंस कर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है. कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ नाइट-सिफ्ट वाले ही एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं, जिन्हें आज 6 दिन हड़ताल करते हो गए.

गौरतलब है कि, प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं. साथ ही संविदा-दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं और 23 जुलाई को रायपुर से प्रदेश स्तरीय धरना करने जा रहे हैं. 108 और 102 के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के तहत आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत अप्रैल 2017 से बढ़ा हुआ वेतन और एरियर्स, ठेका प्रथा खत्म करने की मांग, आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी का भत्ता, समस्याओं के निदान के लिए शासन द्वारा कमेटी गठित करने की मांग की शामिल है.