अमृतसर। जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक युवती और एक नाबालिग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें से एक वीडियो में युवती नशे में झुमती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरे वीडियो में नशे की कैद में एक नाबालिग नशा छुड़वाने की अपील कर रहा है. इस पर पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कर युवक को ढूंढा जा रहा है. उसकी मदद जरूर की जाएगी और जो नशे का कारोबार चला रहे हैं, उस संबंध में जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. Read More – PUNJAB NEWS : मालिक के आने पर भागा चोर, छत से लगा रहा था छलांग, गिरकर हुआ जख्मी, पड़ोसियों ने दबोचा

गौरतलब है कि, गांव वडालो के रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बोल रहा है कि वह 4 साल से नशे की लत में है. वह नशा छुड़वाना चाहता है. वह लिफाफा उठाने का काम करता है. उसके दोस्तों ने उसे नशे की लत लगवाई है. इतना ही नहीं उसने उस वीडियो में खुलासा करते हुए कहा कि गांव बासरके में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, जहां से वह खुद 300 रुपए का नशा खरीदता है.

वहीं दूसरा मामला जंडियाला गुरु का है, जहां एक युवती की नशे की हालत में झूमते हुए की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो को किसान नेता दलजीत सिंह निवासी ज्योतिसर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. युवती सड़क के किनारे बैठ नशा लेने के बाद झूमती रही. युवती की वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएसपी सुच्चा सिंह ने कहा, युवती को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया है. मामले की जांच कर रहे हैं. नशा कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.