Kota News: कोटा. कोटा में दरबार पेट्रोल पंप के पास 23 बीघा जमीन पर पांच मंजिला नई कोर्ट परिसर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। सेना ने सात साल से अटकी फाइल के लिए एनओसी दे दी है। अब सभी अदालतें एक ही परिसर में आ सकेंगी। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी ने बताया कि दो साल में नया परिसर तैयार करने का लक्ष्य हैं।

वर्ष 2018 में तत्कालीन यूआईटी ने यह जमीन कोर्ट के लिए आवंटित की थी, लेकिन सेना के क्षेत्र से सटे होने के कारण आपत्ति आई। पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यक्रम में इसका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि साल खत्म होने से पहले काम शुरू हो जाएगा। अब एनओसी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी को टेंडर निकालने के निर्देश दिए जाएंगे।
हाईकोर्ट से 140 करोड़ रुपये का बजट और नक्शा पहले से पास है। नए परिसर में दो मंजिला पार्किंग, 65 अदालत कक्ष, टॉयलेट, बैंक, पोस्ट ऑफिस और बैरक बनेंगे। वर्तमान में 1500 वकील प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा परिसर में सिर्फ 100 से कुछ ज्यादा के पास चैंबर हैं। नई कोर्ट में 240 चैंबर बनेंगे, जिसमें करीब 1000 वकील बैठ सकेंगे।
वर्तमान में डेढ़ किलोमीटर दायरे में 15 से 20 कोर्ट बिखरी हुई हैं। कई किराए के भवनों में चल रही हैं, जिन पर लाखों रुपये किराया खर्च होता है। अधिकतर कोर्ट में आरोपी, पुलिस, वकील और पक्षकारों के लिए खड़े होने तक की जगह नहीं है। कई में न्यायाधीशों के लिए चैंबर और मूलभूत सुविधाएं नहीं है। बारिश में पानी भर जाता है। कलेक्ट्रेट के सामने जाम और मौसम की मार से भी राहत मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में दाऊ अग्रवाल समाज का कवि सम्मेलन कल: प्रसिद्ध कवि शशि कुमार यादव ने कहा- लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल मंच ने कवियों को दी नई पहचान
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी
- Today’s Top News : खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, मुठभेड़ में DVCM दिलीप और ACM कोसा समेत 4 नक्सली ढेर, कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी करने वाले 6 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, खरीदी केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब, प्रभारी निलंबित, छत्तीसगढ़ में विवाह पंजीयन हुआ अनिवार्य… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी से की मुलाकात, जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
- मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी


