रायपुर. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर टीएस सिंहदेव भड़क गए हैं. नेता-प्रतिपक्ष ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य प्रजातंत्र के लिए विरोध का होना जरूरी है. लेकिन जिस तरह दमनपूर्वक आज प्रधानमंत्री के दौरे के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया यह आपातकाल की स्थिति को दर्शाता है. रमन सरकार और मोदी सरकार दोनों ही कांग्रेस पार्टी से डरी हुई है. विपक्ष को खत्म करने के चक्कर मे वे लोकतंत्र को खत्म करने में जुट गए हैं. एक तरफ तो मोदी अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलते हैं, दूसरी ओर सुरक्षा का हवाला देकर ही कांग्रेसियों को घरों से उठा लेते हैं.
क्या है मामला
गौरतलब है पुलिस ने भिलाई, रायपुर और प्रदेश के अन्य स्थानों से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया था . गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं में आकाश शर्मा, कोमल अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल है. आमानाका थाना रायपुर और भट्टी थाना भिलाई थाने में इन्हें बंद किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई में भारी आक्रोश है.
इसे पढ़िए- यूथ कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर की कड़ी निंदा, प्रदेशभर में प्रदर्शन का किया ऐलान…