रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जनता के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और वहां के कांग्रेसी स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर तंज कसा है. मोदी का नाम, योगी का काम उत्तर प्रदेश में भरपूर असर कर गया और जनता ने बड़बोलों का काम तमाम कर दिया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रियंका से यूपी चुनाव की जिम्मेदारी मांगी थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ के संसाधन यूपी में झोंक दिए. यहां से हर तरह से वसूली करके चुनाव फंड का इंतजाम किया गया है. छत्तीसगढ़ के हितों और किसानों सहित आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ कर यूपी में डेरा डाल कर शहजादी के ओएसडी की भूमिका निभाई. छत्तीसगढ़ मॉडल के नाम पर शहजादे से झूठ परोसवाने में अपनी महारत का परिचय दिया और यहां आकर ऐसे-ऐसे दावे किए कि जैसे यूपी में उनका मॉडल कांग्रेस को सत्ता में ला ही देगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की झूठ फरेब की राजनीति को यूपी की जनता ने आइना दिखा दिया है. पाने के लिए सब कुछ है, यह सपना देखने वाले भूपेश बघेल के दिल के अरमान आंसुओं में वह गए. भाजपा को औकात दिखाने का दुस्साहस करने वाले को अब अपनी औकात पता चल गई है.

इसे भी पढ़ें – UP के रुझानों में BJP आगे, डॉ. रमन ने योगी को फोन पर दी बधाई, कहा- सर प्रणाम, ऐसा लग रहा है हम…

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पूरी तरह दुर्गति होने में भूपेश बघेल की कलाकारी का मुख्य योगदान है. भूपेश बघेल ने राहुल प्रियंका पर अपने झूठ की मोहनी इस तरह चलाई कि ये दोनों झांसे में आ गए और भूपेश बघेल के झूठ पुराण का वाचन यूपी चुनाव में किया. भूपेश बघेल के मॉडल को घोषणा पत्र में शामिल किया. जनता झांसे में नहीं आई.

इसे भी पढ़ें – छग विधानसभा : प्रदेश में बढ़ते अपराध भाजपा विधायकों ने उठाए सवाल, आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव किया अग्राह्य…

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि यूपी चुनाव में भूपेश बघेल कांग्रेस के फंड मैनेजर से लेकर चुनावी मैनेजमेंट और प्रचार तक में आगे रहे. वे राहुल के बाद दूसरे नंबर पर स्टार प्रचारक थे. वहां कांग्रेस ने कम, भूपेश बघेल ने ज्यादा चुनाव लड़ा.