कोरबा. अभी तक हाथियों के आतंक से थर्रा रहा करतला वन परिक्षेत्र अब भालुओं के कहर से सहमा हुआ है. क्षेत्र के ग्राम गिधौरी में एक मादा भालू और तीन शावकों ने ग्रामीणों पर हमला कर उनकी आॅंख निकाल ली. इस घटना में तीन ग्रामीण घायल हो गए. जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधौरी निवासी समर सिंह गांव के पास ही स्थित खेत में सुबह मवेशी चरा रहा था उसी दौरान एक मादा भालू और उसके तीन शावकों ने समर सिंह पर हमला कर दिया. भालुओं के हमले में समर सिंह की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण चतुर सिंह उसे बचाने पहुंचा तो उस पर भी भालुओं ने हमला कर दिया.
दोनों पर हमला करने के बाद भालू जंगल की ओर जा रहा था इसी बीच एक और ग्रामीण छेदू सिंह रास्ते में आ गया. इस पर भालुओं ने छेदी सिंह पर भी हमला कर दिया. इस घटना में भालुओं ने समर सिंह की एक आंख निकाल ली. वहीं छेदू सिंह व चतुर सिंह भी भालुओं के हमले में घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. उपचार के लिए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वन विभाग द्वारा घायलों को तत्कालिक शासन द्वारा निर्धारित 500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. ग्राम गिधौरी में हुए इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. अब ग्रामीण घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं.