शिवा यादव,दोरनापाल. गादीरास थाना के प्रभारी शुक्रवार को गस्त पर निकले थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग की तबीयत काफी खराब है. वो चलने फिरने में भी असमर्थ है. इसे देखते हुए थाना प्रभारी संजय शिंदे ने बुजुर्ग की मदद करने की ठानी और बुजुर्ग ग्रामीण को उठाकर गाड़ी में बैठाया और उसे अस्पताल लेकर आए . सही समय पर इलाज मिलने के बाद बुजुर्ग की तबीयत अब काफी ठीक है. अब ये बुजुर्ग थाना प्रभारी शिंदे की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वे अक्सर इसी तरह लोगों की मदद करते हैं. इसी के चलते आज इस इलाके के लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

पुलिस पर जनता का विश्वास भी बढ़ेगा

इस बुजुर्ग के पुत्र पोडियाम लखमा ने कहा कि मुझे विशवास ही नहीं हो रहा है कि थाना प्रभारी ने मेरे पिता को खुद अपने हाथों से उठा कर अपनी गाड़ी में लेटा कर अस्पताल पहुँचाया.ऐसे थाना प्रभारी रहेंगे तो क्षेत्र में पुलिस पर जनता का विश्वास भी बढ़ेगा और क्षेत्र में खुशहाली आयगी. मैं उन्हें अपने परिवार की ओर से शुक्रिया अदा करता हूं.

शांति और खुशहाली लाना…

वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र में शांति और खुशहाली लाना और आम लोगों को सुरक्षा देना ही है. बता दें कि संजय कुमार शिंदे का इस तरह से किसी की मदद करने का पहला मामला नहीं है. वे पहले भी कई बार इस तरह की मानवता की मिशाल पेश कर चुके हैं.