राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग से चार बच्चों की मौत के बाद अब लापरवाहियों की परत दर परत खुलते जा रही है। मामले में खुलासा हुआ है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पिछले 15 सालों से फायर एनओसी नहीं ली गई। फायर एनओसी नहीं होने के बाद भी नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके साथ ही मामले में खुलासा हुआ है कि अस्पताल में लगा ऑटोमेटिक हाइड्रेंट भी खराब था। आपको बता दें छह महीने पहले नगर निगम ने अस्पताल का किया ऑडिट किया था। ऑडिट के समय अस्पताल को जरूरी कदम उठाने कहा गया था लेकिन बड़ी खामी मिलने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा सोमवार को आग लगने से आईसीयू में भर्ती 4 मासूमों की मौत हो गई वहीं कई बच्चे झुलस गए थे।