हेमंत शर्मा,रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि उनके पास आईपीएस उदय किरण के ऊपर कारवाई करने के लिए भाजपा के साथ ही कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके बाद पूरी प्रक्रिया के तहत इस कार्यवाही को किया गया है.

इस बीच मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गलती कभी भी एक पक्ष की नहीं होती है, हमेशा दोनों पक्षों के बीच कुछ ना कुछ तनातनी की स्थिति होती है, जिसकी वजह से ऐसी नौबत सामने आ जाती है. हमें भी अपने व्यवहार को लेकर सतर्क रहने और समझने की आवश्यकता है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा और अन्य पर लाठीचार्ज करने वाले महासमुंद के सीएसपी उदय किरण का तबादला दुर्ग कर दिया है. उन्हें एसटीएफ बघेरा, दुर्ग के सहायक पुलिस अधीक्षक के रुप में पदस्थ किया गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री की यह पहली प्रतिक्रिया है. जिसमें उन्होंने अपने बयान में यह साफ कर दिया की गलती कभी भी एक पक्ष की नहीं होती है, मुख्यमंत्री का यह बयान को निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा की तरफ इशारे करता है.

कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले सीएम

विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाये जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पांच साल से यहीं कर रहे है, कांग्रेस जितना करना है कर ले. उसका अंतिम दौर है.