रायपुर। अगर आप भी बड़े नाम वाले स्टोर से सामान खरीदते हैं तो यह खबर आप के काम की है. अगर आप भी खरीददारी के वक्त सतर्कता नहीं बरतते हैं तो कहीं ऐसा न हो जाए कि स्टोर में ठगी के शिकार न हो जाएं. कहीं आप से भी सामान की दुगूनी कीमत तो वसूली नहीं जा रही है. जी हां ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहा है.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सामान की बिलिंग करते हुए दिखाया जा रहा है जहां किसी शैम्पू के बिल पर एक युवा ग्राहक आपत्ति जता रहा है. शैम्पू की कीमत महज 99 रुपये है लेकिन उस शैम्पू की कीमत 105 रुपये जोड़ी जा रही है. युवक ने इस पर आपत्ति की और स्टोर के मैनेजर से इस मसले पर बात करना चाहा लेकिन रिकॉर्डिंग होता देख मैनेजर साहब वहां से रफूचक्कर हो गए.
युवक द्वारा वीडियो में बिग बाजार का नाम लिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि बिग बाजार के फेसबुक पेज और एप पर ढेरों शिकायतें मौजूद है. फिलहाल यह वीडियो बिग बाजार का है या नहीं इसका दावा लल्लूराम डॉट कॉम बिल्कुल नहीं करता है. इसके साथ ही यह वीडियो किस शहर का है इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JPtV0xsbiv8[/embedyt][embedyt]