पवन दुर्गम, बीजापुर। बीजापुर में 3 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार नक्सली आरक्षक सुकलु गोता की हत्या में शामिल थे. इन नक्सलियों को केतुलनार से हिरासत में लिया गया.
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम राजू ताती, हड़मो पोडियामी (जनमिलिशिया सदस्य) और बुधराम पड़ियाम (DKAMS सदस्य) हैं. इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी.
थाना प्रभारी मनोज सिंह, दिनेश चंद्रा, रमेश अंगनपल्ली के नेतृत्व में नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. घटना कुटरू थाना क्षेत्र की है.