रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। उपचुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे है। जनसभा के दौरान सीएम को सुनने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे थे। इस दौरान BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल के आंसू छलक गए, ये देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भावुक हो गए।
यह भी पढ़े : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की पंचायत, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन करने की दी चेतावनी
भूतपूर्व विधायक शैलारानी रावत को किया याद
दरअसल भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल चोपता में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। इस दौरान भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत को याद करते हुए आशा नौटियाल भावुक हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने कहा स्वर्गीय शैलारानी रावत ने जिस प्रकार से केदारनाथ विधानसभा की सेवा की है, उसी भाव को सशक्त करते हुए केदारनाथ की बेटी आशा नौटियाल भी समर्पित होकर कार्य करेंगी।
यह भी पढ़े : जन्मदाता की छीनी जिंदगीः बेटे ने कुदारी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?
कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
आशा नौटियाल ने आगे कहा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है। केदारनाथ धाम के बाद अब कार्तिक स्वामी मंदिर को स्थानीय लोगों की आर्थिकी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नौटियाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और झूठे वादों को दरकिनार कर विकास के लिए वोट डालने की अपील की
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें