रायपुर. कोरबा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने छत्तीसगढ़ की बेटियों को मुंबई में बेचे जाने का बयान दिया था. भाजपा ने इस बयान को छत्तीसगढ़ की बेटियों का अपमान बताया है और इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक के खिलाफ धारा 499 और 500 भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल 16 नवंबर को कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार करने आए थे. यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि छत्तीसगढ़ की बेटियां मुंबई के बाजार में बिक रहे हैं. बीजेपी ने सिद्धू के इस बयान को निंदनीय और छत्तीसगढ़ की बेटियों का अपमान बताया है.
भाजपा ने थाने में ये लिखित शिकायत की है-
16 नवंबर 2018 को कोरबा विधानसभा क्षेत्र इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए नवजोत सिंह सिद्धू ने जो पंजाब सरकार के मंत्री है, यह बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां मुंबई के बाजार में बिक रहे हैं जो घोर निंदनीय एवं छत्तीसगढ़ की बेटियों का अपमान है. इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों का अपमान हुआ है तथा छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है.
इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का यह बयान की छत्तीसगढ़ की बेटियां मुंबई के बाजार में बिक रही है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए जारी आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है. अतः आपसे अनुरोध है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध धारा 499 और 500 भारतीय दंड संहिता 1860 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित आपराधिक कार्रवाई किया जाए.