अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. दुसरे चरण के लिए धुआधार प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज कसडोल विधानसभा के वटगन गांव पहुंचे जंहा एक आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर  जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस का अंतिम समय आ गया है इसलिए हाथ में गंगाजल लेकर सौंगध लेनी पड़ रही है. यह मृत्यु के समय छत्तीसगढ़ में किया जाता है. अंतिम समय में आदमी को गंगाजल पिलाते हैं और गाय का पूंछ पकड़ाते हैं. यह बात कसडोल विधानसभा के वटगन गांव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहीं.

वटगन की सभा में रमन सिंह ने कहा कि भाजपा 2007 से चावल बांटने का काम किया है. प्रदेश में भुखमरी की समस्या दूर हुई है. आगे उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में 18 में से 14 सीट जीत रहे तथा द्वितीय चरण के चुनाव के बाद यह 65 सीट से पार हो जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम किसानों की बेहतरी के लिए काम करेंगे. भाजपा सरकार किसानों को साढ़े सात हजार यूनिट बिजली नि:शुल्क दे रहे हैं. साथ ही 16 लाख लोगों को निशुल्क बिजली देने का काम किया हैं. धान खरीदने की हमने व्यवस्था की है. आज किसानों को तीन सौ रुपए का बोनस मिल रहा है. 2050 रुपए धान का दाम मिल रहा है. एक महीने के बाद किसानों के खाते में बोनस का पैसा आ जाएगा.

डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस बार 65 प्लस के आंकड़े को पार करना है. साथ ही उन्होंने कसडोल विधानसभा से गौरीशंकर अग्रवाल को विजयी बनाने की अपील की.