बीजापुर. पवन दुर्गम. जिले के भोपालपट्टनम में कथित भाजपा नेता ने विगत दिनों अपने मेडिकल क्लिनिक में इलाज कराने आई नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था. वारदात को अंजाम देने के समय भाजपा नेता ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. बाद में यह वीडियो मीडियाकर्मियों के हाथों लगा और मामले ने तुल पकड़ लिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 12 सदस्यीय जाँच समिति का गठन कर दिया है.
12 सदस्यीय जाँच समिति में दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्तार अली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कविता साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम मंडावी, एआईसीसी के सदस्य नीना रावतिया, बीजापुर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष हमीदा बेगम, दंतेवाड़ा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलिका कर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रजिया बेगम, भैरमगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता वाचम, भोपालपट्टनम जनपद पंचायत अध्यक्ष अश्वनी अलेम, उसूर जनपद पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी कट्टम के नाम शामिल है.