मथुरा. बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा के अजीबोगरीब बयान का मामला शांत नहीं हुआ थी कि अब यूपी के डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. शर्मा ने देवी सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया है. यूपी के मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि पत्रकारिता महाभारत काल से होती आ रही है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि कहा जाता है कि सीता माता का जन्म जमीन के अंदर किसी घड़े के अंदर हुआ था. इसका मतलब साफ है कि रामायण काल में टेस्ट ट्यूब बेबी का कॉन्सेप्ट था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज लाइव टेलिकास्ट होता है लेकिन उन्हें लगता है कि इसी तरह की तकनीक महाभारत काल में भी थी. महाभारत के युद्ध का लाइव टेलिकास्ट संजय ने धृतराष्ट्र को सुनाया था.
नारद सूचना का प्रतीक
यूपी के डेप्युटी सीएम ने आगे कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक तकनीक पौराणिक काल में ही शुरू हुई थी. उन्होंने कहा, ‘गूगल अभी शुरू हुआ है लेकिन हमारा गूगल लंबे समय पहले शुरू हो गया था. नारद मुनि सूचना का प्रतीक थे. वह कहीं भी पहुंचकर कोई संदेश किसी दूसरी जगह तीन बार ‘नारायण’ बोलकर भेज देते थे. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने गौरवशाली इतिहास को याद रखना चाहिए.
पहले भी कुछ नेता दे चुके हैं विवादित बयान
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के अलवर से विधायक ज्ञान देव आहूजा ने भी एक हैरान कर देने वाला बयान दिया था. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भगवान हनुमान दुनिया के पहले आदिवासी थे. इतना ही नहीं दिनेश शर्मा से पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने भी शर्मा से मिलता जुलता एक बयान देकर सबको हैरत में डाल दिया था.
यह भी पढ़ें :बीजेपी के इस विधायक का दावा- हनुमान दुनिया के पहले आदिवासी, इससे पहले भी दे चुके हैं अजीब बयान
इसमें उन्होंने कहा था भारत वह देश है जहां संजय महाभारत में धृतराष्ट्र को बता रहा था कि युद्ध में क्या हो रहा है. इसका मतलब उस समय भी टेक्नॉलजी थी, इंटरनेट था. उस समय भी यह सब इस देश में था. उस दौरान विप्लव यहीं नहीं रुके थे उन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए युवाओं को पान दुकान खोलने की नसीहत भी थी.