रवि गोयल,जांजगीर-चांपा। सक्ती के भाजपा विधायक खिलावन साहू के ड्राइवर पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के दर्री बंजर गांव के पास की बताई जा रही है. घटना के बाद घायल वाहन चालक को बाराद्वार के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों की मानें तो विधायक को उनके घर पर छोड़ने के बाद ड्राइवर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच बाइक सवार दो नकाबपोश ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और पूछा ? तुम क्या विधायक के ड्राइवर हो ! जवाब मिलते ही दोनों नकाबपोश ने ड्राइवर को जान से मारने के उद्देश्य से चाकू से हमला कर दिया. जिसे ड्राईवर भीम पटेल ने हाथ से रोकने का प्रयास किया, इसके कारण उसके हाथ में चोट लग गई है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले खिलावन साहू के गनमैन की पिस्टल भी चोरी हो गई थी. जिसके बाद ड्राइवर और गनमैन दोनों को बदल दिया गया था. भीम पटेल कुछ दिन पहले ही विधायक के यहां नौकरी पर आया वापस आया था. ड्राइवर जरवे गांव का रहने वाला है.
वहीं विधायक का कहना है कि ड्राइवर पर हमले की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है. विधायक खिलावन साहू जांजगीर बोनस तिहार कार्यक्रम में आए हुए थे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद खिलावन साहू घर लौट आए और उन्हें घर छोड़ने के बाद जब ड्राइवर अपने घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला हो गया.
बहरहाल घटना के जानकारी लगते ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच मे लग गई है. हालांकि अब तक इस हमले में शामिल नकाबपोशों का पता नहीं चल सका है.