रायपुर. एक दिन के प्रवास पर पहुंचे भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर ने पत्थलगड़ी को लेकर विवादित बयान दिया तब से बीजेपी में हडकंप मचा हुआ है. ऐसे में इस बयानबाजी में सियासी बयानबाजी न हो संभव ही नहीं है. इस बयान पर अब कांग्रेस ने हमला किया है.
नरेंद्र मोदी कर रहे हैं इतिहास से छेड़छाड़…
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथ्यों से इतिहास से छेड़छाड़ कर रहे हैं. वही काम भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और मंत्रीगण करने में लग गये हैं. त्रिवेदी ने कहा कि,दरअसल भाजपा के सारे नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण कर रहे है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भारतीय जनता पार्टी भयभीत है. और इसी भय के चलते भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और मंत्रियों को भेजकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अनर्गल और मिथ्या आरोप लगाये जा रहे है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने झूठ का सहारा लेकर अर्नगल प्रलाप किया है.
तथ्यों की जानकारी लें विजय…
शैलेष ने कहा कि पार्टी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री खुद नहीं जानते कि पत्थलगड़ी क्या है? पत्थलगड़ी को एक गांव बताने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने पत्थलगड़ी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाये हैं. महामंत्री ने प्रवक्ता को चेताते हुए कहा कि सबसे पहले वे स्वयं तथ्यों की जानकारी ले लें फिर कुछ बोलें.
इन नेताओं से कर लेते बात…
त्रिवेदी ने आगे कहा कि बेहतर होता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर इस तरीके से निराधार आरोप लगाने के पहले सोनकर शास्त्री अपने छत्तीसगढ़ के नेताओ से ही बात कर लेते, छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं से बात कर लेते तो ज्यादा बेहतर होता. अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय से बात कर लेते जिन्होंने स्वयं पत्थलगड़ी का अनावरण किया है. बीजेपी से रायगढ़ के सांसद विष्णुदेव साय से बात कर लेते कि पत्थरगड़ी क्या है जिन्होंने पत्थरगड़ी के पत्थर को तोड़ने के अभियान में हिस्सा लिया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने ये कहा था..
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चाभी की. इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि पत्थलगड़ी एक ग्राम है, जहां एक ही जाति के लोग रहते हैं. सोनकर शास्त्री ने यह भी कहा कि क्या ग्रामसभा देश से ऊंची है?