हेमंत शर्मा,रायपुर. माना में निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही की वजह से एक पुलिसकर्मी की जान चली गई. सड़क बनाने के दौरान बीच सड़क पर ही भारी मात्रा में मिट्टी और गढ्ढों को बिना भरे ही छोड़ दिया गया था. जिस वजह से रात के अंधेरे में बाइक की रोशनी में गढ्ढा नहीं दिख पाने से यह हादसा हो गया. और पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मृतक पुलिस कर्मी का नाम नीलेश तिर्की  है पुलिस की चौथी बटालियन में पदस्थ था. जवान अपने काम से कहीं जा रहा था. उसी दौरान टीपू ढाबा के पास सड़क पर मिट्टी का ढेर और गड्ढे बना हुआ है. जिससे टकराकर जवान बुरी तरह से सड़क पर गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर भी तत्काल लोगों ने उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन इलाज के दौरान ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.

इस मामले में सड़क निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही जानलेवा साबित हुई है. यदि ठेकेदार सड़क की गढ्ढों को भर देता तो शायद ये हादसा होने से बच जाता. बता दें कि इस सड़क का निर्माण जीएस बेंगलुरु कंपनी कर रही है