
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतका की पहचान 23 वर्षीय राजकुमारी देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज चार महीने पहले 27 नवंबर 2024 को हुई थी. पूरा घटना माधवा टोला गांव की है.
विदेश में मजदूरी करता है पति
राजकुमारी यूपी के देवरिया जिले के कोंहवलिया गांव निवासी मुनैब राजभर की बेटी थी. मृतका के पति विदेश में मजदूरी करते हैं, जबकि वह अपने ससुराल में सास, ससुर और जेठानी के साथ रहती थी. गुरुवार की रात उनके पिता को बेटी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत ससुराल पहुंचे. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
मृतका के पिता का कहना है कि, परिवार में किसी तरह की परेशानी नहीं थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने बताया कि ससुराल पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या है या फिर कुछ और.
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
विवाहिता के मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा है कि, शिकायत मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
मायके पक्ष में पसरा मातम
इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में मातम पसरा हुआ है. परिजन इसे संदेहास्पद मानते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग भी इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दूसरे मर्द संग घूम रही थी पत्नी, पति को देखकर लगी भागने, फिर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें