![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के काबिलासपुर गांव के पास पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के खास परसौनी गांव के सूरज कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, उनका कहना है कि सूरज की चाकू से हत्या की गई है.
काफी खोजबीन के बाद मिला शव
बताया जा रहा है कि सूरज बुधवार दोपहर अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए गोपालगंज लाया था. बहन को परीक्षा केंद्र छोड़कर वह घर वापस लौट गया. छुट्टी के बाद वह फिर बहन को लेने परीक्षा केंद्र के लिए निकला, लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंचा. देर रात तक न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद शव काबिलासपुर में मिला.
युवक को वाहन ने मारा धक्का
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए की गई. परिजनों का कहना है कि किसी ने सूरज को फोन करके बुलाया था और फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लगता है कि यह सड़क हादसा हो सकता है, जिसमें युवक को वाहन ने धक्का मारा. मामले की जांच चल रही है. सूरज पेशे से ड्राइवर था और सबसे बड़ा भाई था. उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CRPF जवान पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें