शब्बीर अहमद,भोपाल। हेलीकॅाफ्टर क्रैश में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव देह एयर कार्गो से भोपाल पहुंच गया है। उनके पार्थिव देह को सेना के वाहन से उनके एयरपोर्ट रोड स्थित निवास सन सिटी कॉलोनी ले जाया जाएगा। जानकारी के अनुसार उनके घर सन सिटी कॉलोनी में श्रद्धांजलि सभा होगी। शहरवासी अपने लाडले बेटे का अंतमि दर्शन कर श्रद्धांजलि दे सकेंगे। कल (शुक्रवार) सुबह 11 बजे बैरागढ़ विश्राम घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि कैप्टन वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में रहते हैं। कैप्टन वरुण उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे।

शौर्य चक्रसे सम्मानित हुए थे वरुण
रिपोट्र्स के मुताबिक साल 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर कैप्टन को इस सम्मान से नवाजा गया था।

यूपी के रहने वाले हैं वरुण सिंह
वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. डीएसएससी में पदस्थ होने के चलते उनका पूरा परिवार तमिलनाडु में रहता है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं।

हेलीकॉप्टर कैश में 14 लोगों की गई जान
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में 8 दिसंबर को दोपहर 12.20 बजे सेना का एमआई -17वी 5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएम) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। इस हादसे में कैप्टन वरुण को मिलाकर कुल 14 लोगों की मौत हो गई।