प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिला के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में 40 वर्षीय शत्रुघ्न साहू की लाश उसके ही खेत के कुंए में मिली है. लाश चार दिन पुरानी है जो कि पूरी तरह से सड़ चुकी है. शत्रुघ्न साहू पिछले चार दिन घर से लापता था लेकिन इसकी सूचना परिजनों ने थाने में नहीं दी थी.
कल रात कुएं में लाश मिलने के बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान भी हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने को जल्दबाजी मान रही है क्योंकि शव सड़ चुका है ऐसे में पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच आगे बढ़ पायेगी.
कल्याणपुर निवासी शत्रुघ्न साहू चार दिन पहले अपने घर से रात में खाना खाने के बाद रोज की तरह टहलने निकला था लेकिन वह रात भर वापस नहीं आया. मृतक की पत्नी घटना वाले दिन मायके गई हुई थी. दूसरे दिन परिजनों ने अपनी तरफ से रिश्तेदार से बात कर शत्रुघ्न की खोजबीन शरू की लेकिन इस बीच इनके द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी.
एएसपी अनंत साहू ने बताया कि चार दिन तक घर से लापता रहने के बाद भी पुलिस को सूचना न देना मामले को संदेहास्पद बनाता है. मृतक घर से संपन्न व्यक्ति था उसके पास काफी जमीन थी. ऐसे में आर्थिक समस्या की बातें सामने नहीं आई हैं. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा है. पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.