विकास कुमार/सहरसा: जिले के मोहनपुर के रहने वाले किशोर झा दरभंगा केशरी नामक बस के बहुत पुराने ड्राइवर थे, जिनका बस दरभंगा और कुशेश्वर स्थान के अलावा और भी कई जगह चलती है. आज उनका मृत शरीर दरभंगा-सहरसा जानकी ट्रैवल में पाया गया.

घर में मचा कोहराम 

घटना शनिवार शाम 5 बजे की है. किशोर झा के घर तब कोहराम मच गया, जब सहरसा सुपर बाजार बस स्टैंड से किशोर झा को जानने वाले ने घर पर कॉल किया कि आपके पिता जानकी ट्रैवल से सहरसा आ रहे थे, वो बेहोश है जल्दी आए. आनन फानन में पूरा परिवार सुपर बाजार बस स्टैंड पहुंच गया, जहां उनका पुत्र जैसे ही बस पे चढ़ा, फिर क्या था अपने पिता को इस अवस्था में देख खुद अचेत होने लगा.

लाठी डंडे के मिले निशान 

फिर पूरा परिवार बेहोशी की हालत में किशोर झा को सदर अस्पताल ले कर गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर थाना प्रभारी हॉस्पिटल पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया और पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटे रहे. मृतक ड्राइवर किशोर झा के शरीर पर कई जगह लाठी डंडे के गंभीर निशान पाए गए हैं. आगे पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है?

ये भी पढ़े- Bihar News: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, आमने-सामने होंगे पक्ष-विपक्ष